भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया है। उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें उनके शरीर पर गंभीर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को ये हादसा रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ।
गाड़ी के मुताबिक 25 वर्षीय क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकरा गई थी जिससे वह गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और इसके बाद उनकी गाड़ी में आग भी लग गई थी। ये भी जानकारी सामने आई है कि गाड़ी का कांच तोड़कर वह बाहर निकले। उनके पैर में गंभीर चोट आई है और प्लास्टिक सर्जरी किए जाने की बात कही जा रही है उन्हें मैक्स देहरादून में रेफर कर दिया गया है।
कार एक्सीडेंट की जो तस्वीरें सामने आई है उससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। डॉक्टर का कहना है कि पैर में गंभीर चोट आई है और शरीर पर अन्य जगह भी चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं उनकी जांच की जा रही है। घटना के बाद लोगों ने 108 की मदद से उन्हें रुड़की हॉस्पिटल इलाज के लिए भिजवाया।