- Ujjawal Trivedi
दिव्या दत्ता की कविता : ये तो करते रहेगे

हर बात में कुछ अच्छा ढूंढ लेना, मैने यही सीखा दिव्या दत्ता की कविता 'ये तो करते रहेंगे' से।
हाल ही में बॉलीवुड के शौ मैन के नाम से मशहूर सुभाष घई साहब नें मुझे दिव्या दत्ता की ये कविता भेजी...मुझे लगता है हर इंसान को ये जरूर सुनना चाहिये जिसमे दिव्या इतनी खूबसूरती से बता रही हैं कि हम सबने लॉकडाउन के हालात में क्या सीखा है और उसे हमे कैसे करते रहना चाहिये।
आप सब यंहा दिव्या दत्ता से ही सुनिये आपसे क्या कह रहीं है वो...
12 views