Vespa ने हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) शानदार कलर कॉन्बिनेशन और डिफरेंट फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। ये स्कूटर हीरो और ओला का स्क्रू ढीला करता दिखाई दे रहा है।
इंजन और कलर
125 i GET इंजन की इस गाड़ी में 300 HPE पॉवर और 23hp पीक पावर का आउटपुट जनरेट होता है। कंपनी के मुताबिक ये अब तक का सबसे पावरफुल इंजन है। इसमें मिडनाइट डेजर्ट, टस्कनी सनसेट, जेड स्ट्रीक और सनी एस्केप्ड रंगों में अवेलेबल है। ये कलर वेस्पा की एसएक्सएल रेंज में उपलब्ध है।
शुरुआती कीमत
Vespa के इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.26 लाख रुपए है जो टॉप मॉडल तक 1.39 लाख रुपए है। ये ओला और हीरो जैसी कंपनियों से मुकाबला करने वाला है।