आज से ठीक 1 साल पहले 1 जनवरी 2021 को मुंबई में रहने वाली कुकरेजा फैमिली ने अपनी प्यारी सी होनहार जवान होती बेटी जान्हवी कुकरेजा को खो दिया था। वह अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर का सेलिब्रेशन करने के लिए गई थी। जहां दोस्तों ने उसे मौत के घाट उतारा और मौके से फरार हो गए। जांच पड़ताल के बाद सारा मामला सामने आया था।
अपनी बच्ची को खो चुकी इस कुकरेजा फैमिली ने एक ऐसे काम की शुरुआत की है जो बहुत ही सराहनीय है। इन लोगों ने अपनी बेटी के भविष्य के लिए इकट्ठा किए गए पैसों को ऐसे बच्चों की शिक्षा और करियर बनाने में खर्च करने का फैसला लिया है जो पढ़ना चाहते हैं लेकिन उनके मां-बाप के पास पैसे नहीं है।
उन्होंने एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके अलावा वो मुंबई के आसपास रहने वाले सुख सुविधाओं से वंचित बच्चों और लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराने का काम भी कर रहे हैं। परिवार का यह कदम बहुत ही सराहनीय है और उनकी बेटी का केस अभी भी अंडर ट्रायल है और उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिलेगा।