हिमाचल और हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। अक्सर कहना होता है कि यह जल्दी पहुंचा देते हैं लेकिन कई बार यह बीड़ी सिगरेट पीते दिखाई देते हैं। इस बार ऐसी हद हो गई है कि लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है।
ये बस ड्राइवर एक हाथ से बस का स्टेयरिंग संभाल रहा है तो दूसरे हाथ से हुक्का गड़गड़ा रहे हैं। ड्राइवर का ये स्वैग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
हैरानी की बात तो ये है कि ड्राइवर ने कैमरा देखने के बाद भी अपना हुक्का छुपाया नहीं बल्कि स्वैग में एक दो हुक्के और खींच लिए। उनका ये अंदाज देख कर सोशल मीडिया यूजर्स बहुत हैरान है और इस शख्स को ताऊ कहकर उसके स्वैग की तारीफ कर रहे हैं। पब्लिक हैरान है कि कोई ड्यूटी के दौरान भी ऐसा कर सकता है।