श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड में पुलिस को नया सुराग हाथ लगा है। पुलिस को वो हथियार मिल चुका है जिससे श्रद्धा की बॉडी के 35 टुकड़े किए गए थे। सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि चाइनीज चॉपर से बॉडी के टुकड़े किए गए थे।
यह भी कहा जा रहा है कि आफताब ने पुलिस को बताया कि उसने सबसे पहले श्रद्धा के हाथ काटे थे। पहले उसने लाश के टुकड़े करने के लिए छोटी आरी का इस्तेमाल किया था जिसे बाद में फेंक दिया था। पुलिस बताई गई लोकेशन पर हथियार ढूंढ रही है।
पुलिस ने आफताब के फ्लैट से कई धारदार हथियार बरामद करने का दावा भी किया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने हत्या के बाद या पहले कब इन्हें खरीदा था। अगर उसने यह हथियार हत्या से पहले खरीदे थे तो यह साबित हो जाएगा कि यह सब साजिश थी। हालांकि, उसका कहना है कि उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया है।
हत्याकांड को लेकर आफताब से कई घंटों तक पूछताछ की जा चुकी है। नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है लेकिन हर बार वह सधा हुआ जवाब देता नजर आता है और उसके चेहरे पर शिकन भी नहीं दिखाई देती। इसके अलावा वह अपनी बैरक में अकेले ही शतरंज की बिसात बिछाता दिखाई देता है। पुलिस लगातार नए सबूत जुटाने की कोशिश में लगी हुई है।