देश भर में इस समय ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर की बात करें तो यहां पर ठंड की वजह से 114 राधे रोगी दम तोड़ चुके हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान 51 मरीजों की मौत हुई है और 63 लोग ऐसे हैं जो दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। दीवार को भी इलाज के दौरान 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया और 11 मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके थे।
इस मामले में ह्रदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ विनय कृष्ण का कहना है कि मधुमेह और हाइपरटेंशन समेत दिल की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को कड़ाके की सर्दी जानलेवा साबित हो रही है और ज्यादा उम्र के व्यक्ति नहीं बल्कि कम उम्र के लोगों पर भी इसका असर देखा जा रहा है।
बीते 7 दिनों में ह्रदय रोग संस्थान में 373 मरीज भर्ती हुए हैं जिनमें से 218 मरीजों का ऑपरेशन हुआ है और 114 लोगों को नहीं बचाया जा सका। निदेशक के मुताबिक पिछले वर्षों की तुलना में बीते 1 हफ्ते में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा कहा जा सकता है।