LAC पर एक बार फिर भारतीय जवानों ने चीनी सेना के मंसूबों को नाकामयाब कर दिया है। ये सैनिक यहां पर भारतीय सेना की पोस्ट को हटवाने आए थे। इस झड़प में दोनों सेनाओं के कुछ सैनिक घायल हुए हैं। इसकी सेटेलाइट इमेज अब सामने आ चुकी है।
सैटेलाइट फोटो में नजर आ रहा है कि चीन ने तवांग के पास लगी सीमा में पूरा गांव बसा रखा और यहां पर सड़क का निर्माण भी कर रखा है। ये मामला 9 दिसंबर का है जब 300 चीनी सैनिक यांगत्से इलाके से भारतीय जवानों को हटाने के लिए पहुंचे थे। दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई जिसमे भारतीय सेना को भारी पड़ता देख चीनी सैनिक पीछे हट गए।
इस मामले में भारतीय सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में दोनों देशों की अपनी अपनी क्लेम लाइन है जहां पर पेट्रोलिंग की जाती है। 9 दिसंबर को चीनी सैनिक LAC सेक्टर में आगे बढ़े थे, हमारी सेना ने मजबूती से उनका सामना किया। दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने के बाद दोनों देशों के कमांडर के बीच फ्लैग मीटिंग हुई। इस मीटिंग में शांति बनाए रखने पर चर्चा की गई।