प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीरा बा का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में निधन हो गया। मंगलवार को उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए अपनी मां को श्रद्धांजलि दी है।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और अपनी मां को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शुरू हुई अंतिम यात्रा में वह अपने भाई पंकज मोदी के साथ मां को कंधा देते हुए दिखाई दिए। इसके बाद शव को एंबुलेंस में रखकर नगर के श्मशान घाट पहुंचाया गया। पीएम मोदी अपनी मां के शव के पास ही बैठे रहे और श्मशान में उन्होंने अपने हाथों से मां को मुखाग्नि दी।
अपनी मां को खो देने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना कोई कार्यक्रम रद्द नहीं किया है। अंतिम संस्कार के बाद वह सीधा अहमदाबाद के राजभवन पहुंचे, यहां से वो राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे और कुछ प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे।