प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी की गाड़ी का एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक वह मैसूर से अपने परिवार समेत बांदीपोरा की ओर जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।
जानकारी के मुताबिक उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिसकी वजह से गाड़ी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी का टायर भी फट चुका है और गाड़ी की जो स्थिति दिखाई दे रही है उसके मुताबिक घटना काफी भयंकर थी लेकिन इस घटना में किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है। प्रहलाद मोदी के पोते के पैर में फ्रैक्चर होने की बात कही जा रही है। बाकी घर के सभी सदस्यों को हल्की चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए जेएसएस अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना की सूचना लगते ही मैसूर पुलिस अधीक्षक भी अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने बताया कि घटना में किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है सभी को मामूली चोटें बस बच्चे के पैर में माइनर फ्रैक्चर हुआ है। बता दें कि प्रह्लाद मोदी राजनीति की दुनिया से बिल्कुल दूर हैं।