पंजाब के तरनतारन में सरहाली पुलिस स्टेशन पर देर रात हुए आरपीजी अटैक के मामले में खालिस्तान समर्थक आतंकियों का हाथ होने की जानकारी सामने आई है। ISI के इशारे पर स्लीपर सेल के जरिए इस हमले को अंजाम दिया गया है।
सरहाली में ये हमला उस जगह हुआ है जहां गैंगस्टर हरविंदर सिंह का पैतृक घर है। हालांकि, इसकी पिछले दिनों मौत हो चुकी है। ये खालिस्तानी समर्थक था, सूत्रों के मुताबिक ISI रिंदा के इस खौफ को कायम रखना चाहती है इसलिए ये हमला किया गया है।
इसके पहले पंजाब के मोहाली इंटेलिजेंस दफ्तर पर भी हमला किया गया था। वहां भी RPG अटैक हुआ था जिसकी तर्ज पर सरहाली में अटैक हुआ। हमले के बाद पुलिस अलर्ट है और छानबीन शुरू हो गई है। डीजीपी मौके कर पहुंच चुके हैं।
वहीं इस हमले को लेकर इंटेलिजेंस एजेंसी का कहना है कि डायरेक्ट हिट ना होने की वजह से इसका असर कम हुआ है। मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस के ऑफिस में भी इसी तरह का अटैक किया गया था।