दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वाल्कर (Shraddha Walker) हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की जमानत याचिका की सुनवाई आज टाल दी गई है जिसे अब 22 दिसंबर को सुना जाएगा।
आज आफताब के वकील ने कोर्ट में कहा कि उसका ईमेल आया है उसने वकालतनामा पर हस्ताक्षर कर दिए हैं लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि जमानत याचिका दायर की जा रही है। वकील का कहना है कि उस पर कोई ना कोई दबाव है जिसकी वजह से वह यह बात बोल रहा है।
आफताब को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। जहां पर उसने बताया कि उसने नया वकील रखा है और वकालतनामे है पर हस्ताक्षर किए हैं लेकिन जमानत याचिका दाखिल किए जाने के बारे में उसे जानकारी नहीं है। उसने यह भी बताया कि उसे वकील से बात करनी है तभी वह यह फैसला कर पाएगा और तब तक याचिका को लंबित रखा जाए। आफताब की बातों को सुनकर कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है।
फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में है जहां पर 21 नवंबर को उसका पोलोग्राफी टेस्ट करने के आदेश दिए गए थे। इससे पहले उसका नार्को टेस्ट भी किया गया था। 17 नवंबर को उसकी पुलिस हिरासत 5 दिन के लिए बढ़ाई भी गई थी। बता दें कि आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का मर्डर कर उसके 35 टुकड़े कर दिए थे और कई दिनों तक अलग-अलग जगह पर उन्हें ठिकाने लगा रहा था। इसी मामले में वो जेल में है।