यशवंतपुर से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस के इंजन में एक जली हुई खोपड़ी मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक इंजन की जाली में सिर फंसा हुआ था जिसे देखने के बाद जीआरपी पुलिस के जवानों ने निकाला। बरामद की गई खोपड़ी पुरुष या महिला में से किसकी है फिलहाल यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
जली खोपड़ी मिलने से सनसनी मच गई है और इस बारे में रेलवे की ओर से रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर मर्ग कायम कर सूचना भेजी गई है। जांच करने वाले अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक पर पड़ी लाश का सिर इंजन में फंस गया होगा। शव की शिनाख्त होने के बाद ही आगे के पहलुओं पर विचार किया जा सकेगा।
यह घटनाक्रम इटारसी रेलवे स्टेशन पर हुआ। जब यहां पर रात 9 बजे गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन की इंजन की जाली में अज्ञात व्यक्ति का सिर फंसे होने की सूचना जीआरपी और आरपीएफ जवानों को मिली। स्टेशन प्रबंधक को जब इसकी सूचना मिली तो सफाई कर्मचारी को मौके पर बुलवाया खोपड़ी को निकलवाया गया। 1 घंटे की मशक्कत के बाद कर्मचारी ट्रेन के इंजन में फंसी हुई इस खोपड़ी को बाहर निकाल सके। सिर किसका है इसके शरीर का बाकी हिस्सा कहां है इन सारे पहलुओं पर जांच की जा रही है।