तमिलनाडु (Tamilnadu) के थेनी में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया जहां श्रद्धालुओं से भरी एक कार 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा कुमुली पहाड़ी पर हुआ और यह सभी श्रद्धालु सबरीमाला मंदिर में दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस बार 8 लोगों की मौत हो गई है जिसमें से 7 ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था वही एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
पहाड़ी पर मोड वाला रास्ता आने पर ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण बिगड़ गया और यह 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिस वजह से यह हादसा हो गया। सभी श्रद्धालु अंदीपट्टी के रहने वाले हैं मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है।