बिहार से एक हैरान कर देने वाला
मामला सामने आया है। यहां पर एक 50 साल के व्यक्ति ने 20 साल की युवती से शादी कर ली। खास बात तो ये है कि ये शादी एक टीचर और स्टूडेंट के बीच हुई है।
समस्तीपुर मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रोसड़ा में 50 साल के इंग्लिश टीचर और 20 साल को छात्रा श्वेता कुमारी को इश्क हो गया। दोनों में मंदिर में जाकर शादी कर ली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवती शिक्षक के यहां इंग्लिश पढ़ने के लिए जाती थी और वो उन्हें दिल दे बैठी। इसके बाद शिक्षक भी उसे पसंद करने लगे। शिक्षक संगीत कुमार की पत्नी का देहांत हो चुका है और उन्होंने शादी नहीं की थी लेकिन अब ये शादी हर जगह चर्चा का विषय है।