कोरोना की वजह से चीन में एक बार फिर कोहराम मचा हुआ दिखाई दे रहा है। चीन से जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसमें कहा जा रहा है कि लगभग 5000 लोगों की रोजाना मौत हो रही है लेकिन असली आंकड़ा इससे कई ज्यादा है। ये अनुमान हेल्थ डेटा फर्म Airfinity ने जताया है।
इस फर्म ने कहा है कि उन्होंने चीन के डाटा पर जो रिपोर्ट तैयार की है उसके मुताबिक यहां पर रोज संक्रमण का आंकड़ा 1 मिलियन है, लेकिन चीन दुनिया के सामने झूठ बोल रहा है। पिछले हफ्ते भी चीन ने केवल 7 मौत होने का दावा किया था लेकिन असलियत में यह आंकड़े कुछ और ही है।
इधर चीन में कोरोना के बढ़ते आंकड़े के चलते एक बार फिर राष्ट्रपति का विरोध शुरू हो गया है और लोग उनसे इस्तीफा देने की मांग करने लगे हैं। Airfinity की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में जिस हिसाब से संक्रमण बढ़ रहा है वहां 2.1 मिलियन तक मौत का आंकड़ा पहुंच सकता है.