दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव का नतीजा आज सामने आने वाला है। 1349 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला जो जनता ने तय किया है वह आज पता चल जाएगा। अब तक सामने आए रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।
हाल ही में आई खबरों के मुताबिक जामा मस्जिद से आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। वार्ड नंबर 132 से भी आप की जीत हुई है। वार्ड 74,75, 171 से भी आप ने जीत दर्ज की। वहीं वार्ड 210 और 173 से बीजेपी ने जीत दर्ज की।
आम आदमी पार्टी 122 सीटों पर, बीजेपी 93 और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे है। जबकि अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं। बीएसपी के खाते में एक सीट जाती दिखाई दे रही है।
इस एमसीडी चुनाव की बात करें तो 250 वार्डों में चुनाव हुआ है। इसमें आप और बीजेपी के 250 उम्मीदवार, कांग्रेस के 247, 382 निर्दलीय उम्मीदवार, 132 वार्ड पर बसपा, 26 पर एनसीपी, जनता दल यूनाइटेड ने 22 सीट पर मुकाबला किया है। एग्जिट पोल के मुताबिक जो बीजेपी 15सालों से एमसीडी में काबिज है उसे आप पटखनी देती नजर आ रही है।