डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है। जय संतोषी मां का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस फिल्म में धुआंधार कमाई की और खबर आ रही है कि इस फिल्म की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री ने अपने परिवार के लिए 18 करोड़ की कीमत का एक नया फ्लैट खरीदा है।
विवेक अग्निहोत्री ने अपने बारे में चल रहे इन बातों का बड़े ही चुटीले अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि सारे कांग्रेसी, आपयास और बॉलीवुड के अन एंप्लॉयड लोगों का बहुत शुक्रिया जो हर दिन मेरे लिए नया अपार्टमेंट बनाते हैं और उसमे फर्नीचर भी लगाते हैं, 10 जनपथ से आया हुआ सोफा मुझे बहुत पसंद आया। विवेक का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। जबसे इजराइली फिल्म मेकर नादव लैपिड ने फिल्म को प्रचार कहकर इसे प्रोपेगेंडा कहा है, तबसे काफी बवाल देखा जा रहा है। हालांकि, फिल्ममेकर ने माफी मांगी है लेकिन उनके इस बयान की जमकर आलोचना को गई थी। विवेक की बात करें तो वो अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट वैक्सीन वॉर पर काम शुरू कर चुके हैं।