तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में रोज रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब एक और नया खुलासा सामने आया है जो कि एक्ट्रेस की मां ने किया है। जानकारी के मुताबिक अपनी मौत से 1 दिन पहले एक्ट्रेस ने अपने जीवन की सारी सच्चाई अपनी मां को बताई थी।
कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि 24 दिसंबर को तुनिशा ने सुसाइड किया था उसके 1 दिन पहले 23 दिसंबर को उनकी मां अपनी बेटी के सेट पर पहुंची थी। यहां पर एक्ट्रेस ने उन्हें बताया था कि मां मैं बहुत परेशान चल रही हूं और मैं चाहती हूं कि मेरा प्यार शीजान किसी भी तरीके से वापस मेरी जिंदगी में आ जाए। बेटी की इस बात को सुनकर मां में शीजान से बात भी की लेकिन एक्टर ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता मुझे माफ कर दो।
इसके बाद तुनिशा की मां ने शीजान की मां से भी बात की, मैंने कहा कि जब को आखिर में यही करना था तो उसने मेरी बेटी की जिंदगी में एंट्री ही क्यों ली। उसे धोखा ही देना था तो उस से रिलेशनशिप में आना ही नहीं चाहिए था। ये भी बताया जा रहा है कि तुनिशा ने शीजान की चैट्स पढ़ ली थी। उसे लगा था कि वो उसे धोखा दे रहा है। दोनों का 15 दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ था और इससे एक्ट्रेस डिप्रेशन में थी। इसके अलावा नए नए खुलासे इस केस में सामने आ रहे हैं।