टेलीविजन इंडस्ट्री में इस समय शोक की लहर देखी जा रही है क्योंकि एक के बाद एक तीन कलाकारों की मौत ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को शॉक में डाल दिया है। आदित्य सिंह राजपूत और वैभवी की मौत के बाद अब एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और अब एक्ट्रेस सुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari) को इस बारे में बात करते हुए देखा गया।
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सुरभि तिवारी ने बताया कि जब मैंने डायरेक्टर सिद्धार्थ नागर का पोस्ट देखा तो मैं बहुत हैरान हो गई, मैंने उन्हें फोन लगाया और पूछा कि यह क्या हो गया है तो उन्होंने मुझे बताया कि नितेश शूटिंग के लिए इगतपुरी गए हुए थे और वहां उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। यह वाकई में चौंका देने वाली खबर थी।
उन्होंने कहा कि मैं और नितेश एक दूसरे को 90 के दशक से जानते थे। हमने कई प्रोजेक्ट में एक दूसरे के साथ काम किया है और जब भी मुझे फिल्म या ओटीटी से जुड़ी कोई जानकारी या गाइडेंस चाहिए होता था, मैं उन्हीं से संपर्क करती थी और वह बड़ी ही आसानी से मुझे सब समझा दिया करते थे।
एक्ट्रेस ने कहा कि पिछले महीने मैं उनसे एयरपोर्ट पर मिली थी। तब सब कुछ ठीक था उन्होंने मुझसे मेरी फिल्म के बारे में पूछा था और मैंने उन्हें बताया कि सब ठीक है और मेरी बात हो गई है और अचानक यह सब हो जाना बहुत ही शॉकिंग है।
बता दें कि नितेश टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा थे और उन्हें ‘बधाई दो’, ‘रंगून’, ‘दबंग 2’, ‘खोसला का घोसला’ जैसी शानदार फिल्मों के अलावा अस्तित्व एक प्रेम कहानी, कुछ तो लोग कहेंगे, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार, अनुपमा जैसे प्रोजेक्ट्स में अपने अभिनय के लिए पहचाना जाता है।