बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इस समय अपनी शादी के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। 5 जून से उनकी शादी के फंक्शन शुरू हो गए थे और आज उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी कर ली है।
View this post on Instagram
अपनी शादी में सोनाली ने बहुत ही खास तरीके से एंट्री ली जो चर्चा का विषय बन गई है। एक्ट्रेस ने पिंक और सिल्वर रंग की हैवी साड़ी पहनी हुई थी और माथे पर दुपट्टा डाल रखा था। इस दौरान जब वो एंट्री ले रही थी तो उनके साथ उनका डॉग भी था जिसे पिंक कलर की ड्रेस पहनाई गई थी।
कपल ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था और लंबे रिश्ते के बाद इन दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी में हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया।
फिल्ममेकर लव रंजन, एक्टर सनी सिंह, साहिल सलाथिया, शमा सिकंदर जैसे सितारों को इस शादी में शामिल होते हुए देखा गया। 8 जून को कपल ग्रैंड रिसेप्शन देने वाला है, जिसमें सोनाली आइवरी रंग की ड्रेस पहनने वाली हैं।