आधुनिक होते जमाने में हम भले ही रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक करने लगे हैं लेकिन आज भी हजारों यात्री रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट खिड़की से ही टिकट खरीदते हैं। ऐसे ही टिकट खरीदने के दौरान एक यात्री के साथ जो हुआ क्या हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे कर्मचारी की करतूत का खुलासा हुआ।
टिकट खरीदने वाला रेल यात्री कर्मचारी को 500 रुपए का नोट देता है, जिसे चतुराई से बदल कर कर्मचारी 20 के नोट में बदल देता है। इस क्लिप के वायरल होने के बाद अब तक इसे लाखों व्यूज मिल चुके है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आना भी शुरू हो गए हैं।
वायरल हुई क्लिप में देखा जा सकता है कि यात्री अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन के लिए टिकट देने का कहकर 500 का नोट देता है। रेलवे कर्मचारी उसका ध्यान भटका ते हुए नोट को 20 के नोट से बदल देता है और दो बार ट्रेन का नाम पूछता है। इसके बाद यात्री से 125 रुपए टिकट के लिए अतिरिक्त भी मांगता है। यह वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन का इस पर ध्यान दिया। पोस्ट सामने आते ही संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।