NYKAA Founder फाल्गुनी नायर कैसे बनी सबसे अमीर Self-made महिला?



Updated: 10 November, 2021 11:18 pm IST
Tum He Hoo

क्या आप फाल्गुनी नायर को जानते हैं। अगर आप उन्हें अभी नहीं जानते है तो आप उन्हें जल्द ही जानने लगेंगे क्योंकि फाल्गुनी अपने देश की सबसे पहली अमीर self-made महिला बन गई हैं। 

2012 में 50 साल की उम्र में उन्होंने एक ब्रांड शुरू किया, ब्यूटी ब्रांड नायका और अब उसका पब्लिक ईशु वह लेकर आ गई हैं और इस समय उनकी संपत्ति 6.5 अरब डॉलर तक बढ़ गई है । इसी के साथ वो हमारे देश की सबसे अमीर सेल्फमेड महिला बन गई हैं। महिलाओं के साथ अक्सर कुछ बहाने साथ चला करते हैं। मैं अकेली हूं, मुझे अनुभव नहीं है, मैं अकेले क्या कर लूंगी, मुझे तो आता ही नहीं है, मैंने तो कभी किया ही नहीं है, मुझे तो पता नहीं है, लोगों की मदद लगेगी, अकेले कैसे करूं।

यह तमाम बहाने फाल्गुनी नायर के साथ भी थे लेकिन इन सब को किनारे करके उन्होंने अपनी इन्वेस्टमेन्ट बैंकर की नौकरी छोड़ी और अपने सपने को साकार करने के लिए आगे बढ़ने लगी। वह नायका जैसा ब्रांड 2012 में लेकर आईं। उसके 9 साल के अंदर आज वह पब्लिक इशू लेकर आई हैं। शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। मैं आपको बता दूं कि साल 1983-84 में उन्होंने एमबीए किया था और करीब आठ साल तक एएफ फर्गुसन कंपनी में काम किया। इसके बाद करीब 20 साल तक कोटक महिंद्रा बैंक में काम करती रहीं और 50 साल की होने के बाद उन्हें ख्याल आया कि उन्हें अपना कुछ करना है। आम तौर पर 50 की उम्र तक आते आते लोग अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचने लगते हैं, करियर के बारे में कोई नहीं सोचता। सब यह कहते हैं हमें जो करना था हमने कर लिया लेकिन एक ऐसी महिला जिन्होंने 50 की उम्र में यह सोचा कि उन्हें अब करना क्या है क्योंकि नौकरी के दौरान उन्होंने जो कुछ एक्सपीरियंस लिया था, उन्हें लगा कि अब इसको एक नेक्स्ट लेवल तक पहुंचाने की बारी आ चुकी है।

2012 में उन्होंने अपने ब्रांड को लॉन्च किया। नायका ने 2014 में अपना पहला स्टोर खोला। अगस्त 2021तक देशभर के 40 शहरों में करीब 80 फिजिकल स्टोर यह लेकर आ गई और रिपोर्ट्स बताती है कि फाल्गुनी नायर कई सालों तक भारतीय कम्पनीज के फाउंडर्स के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए अमेरिका और यूरोप में रोड शो करने में मदद करती थी। दरअसल यहां आईपीओ में इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए रोड शोज पहले से किए जाते रहे हैं, बस यह थोड़ा-सा अनुभव वह अपने साथ लेकर आईं थी। फिर उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। नायका में करीब आधी हिस्सेदारी रखने वाली फाल्गुनी नायर की कुल सम्पत्ति लगभग 6 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है, जो भारतीय करेंसी में करीब करीब 3300 करोड़ रुपये होता है।

आप सोचिए कि 50 साल की उम्र तक कोई महिला जो नौकरी कर रही थी, वह सपना देखती हैं और उसके नौ साल के भीतर वह देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बन जाती हैं। यह बताइए कि अगर यह कहानी आपको इंस्पायर नहीं करती तो आपको कहां से इंस्पिरेशन मिलेगा। हमारे आस-पास बहुत से ऐसे लोग हैं। अगर आपको इंस्पिरेशन लेना है तो आप फाल्गुनी से भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं। उम्र के मामले में लेना हो तो उम्र के मामले में ले लीजिए, करियर बीतने के मामले में लेना हो तो करियर निबट चुका था। 

50 साल की उम्र में लोग रिटायरमेंट प्लान करते हैं, कोई अपना नया करियर प्लान नहीं करता। लेकिन वहां पर भी वह अपनी एक नई सोच लेकर आईं और बता दिया कि age is just a number । मैं आप लोगों से जानना चाहता हूं कि यह कहानी आप लोगों को किस तरह से प्रेरित कर रही है और इस कहानी को सुनने के बाद आप अपने जीवन में किस तरह के परिवर्तन लाना चाहते हैं। मुझे बताइए, मैं आपके विचार पढ़ने का इंतजार करूंगा। 

Also Read Story

Heeramandi में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये खूबसूरत नगीने, सामने आया फर्स्ट लुक

Bigg Boss ने छीने घर वालों से कमरे, जमकर मचा बवाल

Priyanka Chahar Choudhary को भारी पड़ सकती है एक गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार हैं Fukrey 3, इस दिन रिलीज होगी फिल्म