200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस निक्की तंबोली का नाम भी सामने आया था। बताया गया था की एक्ट्रेस ने महाठग से लाखो रुपए और महंगे गिफ्ट लिए थे। इस बारे में ईडी पूछताछ भी कर चुकी है।
निक्की पर आरोप लगा था कि साल 2018 में उन्होंने सुकेश से पहली मुलाकात की थी और 1.5 लाख रुपए लिए थे। वहीं दूसरी मुलाकात तिहाड़ जेल में हुई थी जहां 2 लाख रुपए और Gucci का बैग दिया गया। अब अपने ऊपर लगे जा रहे ट्रक तरह के आरोपों को लेकर निक्की तंबोली ने चुप्पी तोडी है। निक्की ने मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कहा कि मैं बातें उसी को कहूंगी जिससे में कहना चाहती हूं। हर किसी की जिंदगी में अच्छा बुरा समय उतार चढ़ाव लेकर आता है। एक्ट्रेस के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि कितनी ज्यादा संस्कारी बन रही है ये। दूसरे यूजर का कहना था 1 करोड़ का बोटॉक्स तो ये अपने होठों पर लिए घूम रही है। इसके अलावा और भी कई यूजर्स अपना रिएक्शन से रही हैं।