पिछले महीने से केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। आम आदमी हो बॉलीवुड अभिनेता या फिर राजनेता सभी यहां पर बाबा के चरणों में नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं।
View this post on Instagram
बीते दिनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) यहां पर दर्शन करने के लिए पहुंची थी और उनके बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने केदारनाथ के दर्शन किए थे और अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मंदिर में दर्शन करने जाते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसमें उनके माथे पर बड़ा सा तिलक लगा हुआ देखा जा सकता है और केदारनाथ के दर्शन करने की खुशी उनके चेहरे पर साफ तौर से झलक रही है। बता दें कि कंगना बहुत बड़ी शिव भक्त हैं और हर साल शिवरात्रि के मौके पर उन्हें जोर शोर से पूजन अर्चन करते हुए देखा जाता है।