सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने ऊपर आरोप लगाए जाने के मामले में नोरा फतेही0(Nora Fatehi) ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने 15 मीडिया संस्थानों पर उनके खिलाफ कुछ बातें लिखने के विरोध में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले में 21 जनवरी 2023 को सुनवाई किए जाने के बाद कही जा रही है।
नोरा (Nora) का कहना है कि जैकलीन ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जबरन घसीटा है और यह बयान दिया है कि सुकेश ने उन्हे भी महंगे महंगे गिफ्ट दिए है। एक्ट्रेस ने कहा है कि मेरा करियर अच्छा चल रहा है और मेरी प्रतिष्ठा भी अच्छी है इसलिए विरोधी मेरा सामना करने में असमर्थ है और तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
बता दें कि मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा जैकलीन और नोरा से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। नोरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो उस समय सुर्खियों में आई थी जब फीफा वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी थी।