हरियाणा के स्पोर्ट्स मिनिस्टर संदीप सिंह पर एक महिला एथलीट जो ओलंपिक खेल चुकी है और कुछ भी हैं ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के बाद अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं छेड़छाड़ के आरोप के बाद मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद मंत्री ने सामने आते हुए कहा कि मेरी छवि को खराब करने के लिए यह सारे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि मेरे ऊपर जो झूठे आरोप लगाए गए हैं उनकी गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी और मामला सुलझने तक मैं अपनी जिम्मेदारी सीएम को सौंप रहा हूं।
बता दें कि एथलेटिक्स कोच शिक्षा डागर ने मंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत की है। वहीं खेल विभाग की उपनिदेशक ने मंत्री का बचाव किया है। उन्होंने कोच को ही संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है। इन सबके बीच जो सवाल उठता है वो ये है कि क्या ऐसा क्षेत्र जिसमें महिलाएं देश का नाम रोशन कर रही हैं। वो क्षेत्र भी क्या महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है या ये कहें की देश में महिलाओं की सुरक्षा आज भी एक बड़ा सवाल है।