जिंदगी में हर व्यक्ति अपने लिए कभी ना कभी कोई ना कोई फैसला जरूर लेता है। फैसले लेने का दो समय होता है या तो व्यक्ति सोच समझकर शांत मन से किसी चीज को करने के बारे में सोचता है या फिर गुस्से में आकर किसी बात का फैसला लिया जाता है।
जीवन में शांत मन से सोच समझ कर लिए गए फैसले हमेशा सही साबित होते हैं और आगे बढ़ने में हमारी मदद करते हैं। वहीं गुस्से में आकर जल्दबाजी में लिया गया फैसला हमेशा सारे काम बिगाड़ता है। इसलिए यह जरूरी है कि जब भी फैसला लिया जाए सोच समझ कर लिया जाए।
इसे जिंदगी की एक बड़ी सीख के तौर पर भी लिया जा सकता है कि जब भी आप कोई फैसला लें, अपने दिमाग को शांत रखें। जो करना है उसके बारे में अच्छे से सोचें। यह देखें कि आप जो करना चाहते हैं वह आपके इस फैसले से हो सकेगा या नहीं। सफलता पानी है तो हमेशा धैर्य रखकर शांत मन से किसी भी चीज के बारे में विचार करें जल्दबाजी में गलत फैसले ना लें।