बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में इस समय अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। कभी या कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए झगड़े हो रहे हैं तो कभी कंटेस्टेंट खुद को फिनाले का दावेदार बनाने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं।
इस हफ्ते भी अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने हर बार की तरह एक अलग ही चीज की जिसने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने बिग बॉस को लेटर लिखते हुए कहा कि सुबह से घर में शोर ना किया जाए। क्योंकि हमारे लिए नींद बहुत जरूरी है। उनका ये लेटर चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं इस बार घर वालों को दीवार बनाकर एक दूसरे को नॉमिनेट करने का टास्क दिया गया था। जहां कैप्टन स्टेन (Stan) को छोड़कर बाकी सभी को नॉमिनेट किया जा सकता था। इसमें कैप्टन सौंदर्या (Saundarya) और श्रीजिता (Shrijeeta) भी शामिल थे क्योंकि दोनों ने बिग बॉस के बजर के साथ हो मजाक किया वो उन्हें बिल्कुल भी रास नहीं आया। नॉमिनेशन टास्क के बाद विकास, अंकित, टीना और श्रीजीता नॉमिनेट हुए हैं।