सोहेल खान (Sohail Khan) की एक्स वाइफ सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) जाना पहचाना चेहरा हैं। वो किसी ने किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपने एक ड्रंकन वायरल वीडियो पर रिएक्शन देते हुए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के शो मूविंग इन विद मलाइका पर कुछ बातें कही है।
बता दें कि कुछ समय पहले सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वह करण जौहर (Karan Johar) के घर के बाहर लड़खड़ाते हुए नजर आ रही थी। उन्होंने ड्रिंक की हुई थी और पैपराजी को पोज देने की कोशिश करते हुए वह लड़खड़ा रही थी और उन्हें दीवार का सहारा लेना पड़ा था।
जब मलाइका ने उनसे पूछा कि आपके बेटे निर्वाण ने भी यह वीडियो देखा होगा तो उसने कैसा रिएक्शन दिया। इस पर सीमा ने बताया कि उनके बेटे ने उन्हें फोन किया और पूछा कि वह ड्रेस क्या थी। उन्होंने अपने बेटे से पूछा कि क्या तुम्हें उस वीडियो के बारे में इतना ही बोलना है। उनकी यह बात सुनकर मलाइका ने उनके लिए ताली बजाई और कहा कि ऐसा क्यों होता है कि औरतों के बारे में हमेशा सोचा जाता है कि इसने ड्रिंक की है या कुछ क्या उन्हें बाहर निकल कर अपनी जिंदगी जीने का अधिकार नहीं है।