ढाई साल पहले हुए दिशा सालियान (Disha Salian) केस को लेकर अब एक बार फिर चर्चाओं का दौर चल पड़ा है। एक राजनैतिक पार्टी द्वारा इस मुद्दे पर फिर से जांच पड़ताल कराए जाने की बात कही जा रही है।
केस में क्राइम सीन पर दोबारा इन्वेस्टिगेशन और पूरे केस की जांच पड़ताल फिर से करवाने की बात कही जा रही है। लेकिन यह तो साफ तौर पर सभी समझते हैं कि घटना के ढाई साल बाद उस क्राइम सीन में अब तक ना जाने कितने बदलाव आ चुके होंगे। ऐसे में फिर से जांच-पड़ताल करवाना और केस को उठाना कहां तक सही है यह सोचने वाली बात है।
दिशा सालियान को एक बार फिर चर्चा में लाने का सीधे तौर पर मोटिव ये है कि जनता के बीच चर्चा में रहने वाली बात को उठाकर मुद्दे बनाकर चर्चा में रहा जाए और राजनेतिक फायदा मिलने के बाद चीजों को रफा दफा कर दिया जाए। जैसा कि हमेशा होता आया है। अब इस केस की इन्वेस्टिगेशन के क्या रिजल्ट आते हैं और ये कहा तक जाता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।