कुछ समय पहले जब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का जमकर विरोध किया जा रहा था उस समय किंग खान को यह कहते हुए देखा गया था कि सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिविटी फैली हुई है लेकिन वह पॉजिटिव है। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने एक ट्वीट किया है और इसके साथ उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर बहुत नेगेटिविटी फैली हुई है लेकिन हम पॉजिटिव हैं। डायरेक्टर ने इस ट्वीट के साथ जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं उसमें उन्हें शाहरुख खान के कुछ फैंस क्लब की ओर से जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। इस ट्वीट ने एक बार फिर लोगों को हैरान कर दिया है।
बता दें कि पहले विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म पठान को लेकर ट्वीट करते हुए इसके गाने बेशर्म रंग को अश्लीलता फैलाने वाला बताया था और यह भी कहा था कि जो लोग धर्मनिरपेक्ष है वह इस फिल्म को बिल्कुल भी ना देखें। उनके इस ट्वीट की वजह से उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।