अजय देवगन (Ajay Devgan) की आने वाली फिल्म मैदान (Maidan) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में एक्टर को फुटबॉल कोच सैयद रहीम अहमद का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली थी लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक पोस्टपोन कर दिया गया।
View this post on Instagram
बता दें कि इस फिल्म में भारत के अन्य देशों के साथ फुटबॉल मैच की एक सीरीज दिखाई जाने वाली है। सब कुछ असली लगे इसके लिए अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों को आमंत्रित कर एक सीरीज शूट की गई है। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को दूसरे खिलाड़ियों से भिड़ते हुए देखा जाने वाला है।
पर्दे पर इन सारे मैचों को बखूबी के साथ दर्शकों के सामने पेश किया जा सके इसके लिए प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। यही वजह है कि इसमें बहुत वक्त लग रहा है और फिल्म की डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है क्योंकि यह सातवीं बार हुआ है जब फिल्म पोस्टपोन की गई है। फिलहाल नई डेट सामने नहीं आई है।