ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने हमेशा ही अपने सुपर हीरो अवतार से दर्शकों को दीवाना बनाया है। उनकी कृष फ्रेंचाइजी दर्शकों की फेवरेट है। इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल रितिक फिल्म फाइटर की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन इन सबके बीच भी उनकी फिल्म फ्रेंचाइजी कृष को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
ये जानकारी खुद एक्टर ने ही दी है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म फाइटर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म की शूटिंग असली फाइटर जेट के साथ की जा रही है। हाल ही में सुखोई के साथ भी शूट किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय सेना का आसपास होना बहुत ही प्रेरणादायक था है और मुझे खुशी है कि मैं ये कर सका।
अपनी एक और फिल्म वॉर 2 को लेकर एक्टर ने बताया कि इस बारे में ज्यादा जानकारी मुझे भी नहीं है क्योंकि आदित्य चोपड़ा अपनी चीजों को गुप्त रखते हैं। कृष 4 के बारे में उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए सब कुछ तैयार हो चुका है। कुछ तकनीकी परेशानी होने की वजह से इसे बनने में बहुत देरी हो रही है और जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।