बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidhya Balan) इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। वह जल्दी फिल्म नियत से वापसी करने जा रही हैं, मैं वह एक हाई प्रोफाइल पार्टी में हुए मर्डर की मिस्ट्री सुलझाती नजर आएंगी।
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन एक समय ऐसा था जब इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स नहीं विद्या बालन को पनौती ठहरा दिया था और कोई भी उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था और उन्हें दिया हुआ काम भी वापस छीन लिया गया था।
इस बारे में एक्ट्रेस को खुद भी बात करते हुए देखा जा चुका है और उन्होंने बताया था कि टेलीविजन से बोर होने के बाद जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया और वह साउथ गई तो एक ऐड फिल्म में उनका काम देखने के बाद उन्हें वहां के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ काम करने का मौका मिला और इसके बाद उन्हें एक साथ 12 प्रोजेक्ट मिल गए।
यह फिल्म शुरू की और आधी पूरी भी हो चुकी थी लेकिन अचानक इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और उसके बाद हर कोई विद्या बालन को पनौती कहने लगा। एक्ट्रेस को लगा कि यह ना सही लेकिन वह दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करेंगी, लेकिन एक एक कर उन्हें सभी जगह से ना कह दिया गया और इस तरह से उनके हाथ से सभी काम निकल गए।
सारी मुसीबतों के बावजूद भी एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और वह लगातार कोशिश करती गई इसके बाद उन्हें कई सारे सुपरहिट फिल्मों में काम करने का मौका मिला और आजकल इंडस्ट्री की जानी पहचानी एक्ट्रेस हैं।