विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) इंडस्ट्री के ऐसे कपल है जो हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। यह दोनों अक्सर ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई देते है। हाल ही में एक्टर ने अपनी पत्नी को लेकर ऐसी बात कह दी है जिसके चलते वह सुर्खियों में बने हुए है।
अपनी फिल्म गोविंदा नाम मेरा के चलते सुर्खियों में बने हुए एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी पत्नी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज जिस मुकाम पर हैं वह उन्होंने बड़ी मेहनत से हासिल किया है और उन्हें अपनी पत्नी पर बहुत गर्व है।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने आगे यह भी कहा कि जिस तरह से हेमामालिनी इंटरनेशनल लेवल पर देश को रिप्रेजेंट करती हैं ठीक उसी तरह कटरीना कैफ भी यही कर रही है। इस तरह से विक्की कौशल द्वारा कटरीना कैफ की तुलना हेमा मालिनी से किए जाने के बाद सभी हैरान दिखाई दे रहे हैं। इस कपल ने साल 2021 में शादी की थी और यह काफी चर्चा में आ गए थे। अक्सर ही ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं।