इंटरनेट सेंसेशन ऊर्फी जावेद (Uorfi Javed) हमेशा ही अपने आउटफिट के साथ कोई ना कोई एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आती हैं। कपड़ों के चलते अक्सर वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आती हैं। हाल ही में भाजपा महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने उन पर एफआईआर दर्ज कराई है। इस बात के पहले उर्फी ने काफी शांति के साथ जवाब दिया था लेकिन अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से अब उन्होंने दहशत मचा दी है।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उर्फी ने जो दावा किया है उसने सभी को हैरान कर दिया है। स्टोरी में उर्फी ने लिखा कि यह लोग मुझे सुसाइड करने पर मजबूर कर रहे हैं या फिर मुझे मार देंगे। उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
कानूनी मामले में फंसने के बाद उर्फी ने इंस्टाग्राम से दो पोस्ट शेयर की है पहले में उन्होंने चित्रा वाघ की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह वही महिला है जिन्होंने एनसीपी में रहते हुए संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में बातें की थी और बाद में उनके पति की रिश्वत लेते पकड़े गए थे। अपने पति और खुद का नाम बचाने के लिए उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। संजय और चित्रा तो काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं मैं भी बीजेपी ज्वाइन करने वाली हूं और हम बेस्ट फ्रेंड बन जाएंगे।
इसके बाद उर्फी ने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं जानती हूं कि राजनेताओं के खिलाफ इस तरह की बातें लिखना खतरे से खाली नहीं है। ये मुझे खुदकुशी करने पर मजबूर कर रहे हैं या मैं खुद को खत्म कर दूंगी या फिर यह लोग मुझे मार डालेंगे। ये मैंने शुरू नहीं किया है, मैंने किसी के साथ कोई अन्याय नहीं किया है यह लोग बिना किसी कारण के मेरे पास आ रहे हैं। उर्फी कि यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और उस पर तरह-तरह के रिएक्शन देखे जा रहे हैं।