कंट्रोवर्सी और ऊर्फी जावेद का तो जैसे जन्मों पुराना नाता है। इंडस्ट्री में किसी चीज को लेकर उथल-पुथल मची हो और उसका कनेक्शन उर्फी तक ना पहुंचे ऐसा तो अब तक देखने में नहीं आया है। इन दिनों वो वैसे भी अपने कपड़ों की वजह से बीजेपी की नेता के साथ पंगा लेने की खबरों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे हर जगह उनकी चर्चा होने लगी है।
पठान के जिस गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण की पहनी गई भगवा बिकनी को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है ऊर्फी जावेद को ठीक उसी रंग की रिवीलिंग ड्रेस पहने हुए अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालते हुए देखा गया। कपड़ों के रंग तक तो ठीक था लेकिन ऊर्फी ने गाना भी बेशर्म रंग ही इस्तेमाल किया है जिसके बाद यह कहा जा सकता है कि वह इस गाने के सपोर्ट में उतर चुकी हैं। दीपिका पादुकोण के पहनने के कपड़ों पर तो जमकर बवाल मचा था लेकिन अब ऊर्फी जावेद की उसी गाने पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोग किस तरह का रिएक्शन देते हैं यह देखने वाली बात होगी।