सलमान खान (Salman Khan,) को बीते दिनों एक के बाद एक कई बार धमकी मिली है और उन्हें जान से मारने की बात बोल कर डराया गया है। इसके बाद से उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और हर वक्त को सुरक्षाकर्मियों के घेरे में रहते हैं। थोड़े दिन पहले उन्हें एक धमकी भरा मेल आया था और इस मामले में अब पुलिस ने एक्शन ले लिया है।
जब इस मेल के बारे में चर्चा की गई थी तब यह पता चला था कि इसे यूके किया गया है और अब इस मामले में जो नई जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक यूके में पढ़ने वाले एक थर्ड ईयर के स्टूडेंट नहीं गोल्डी बनार के नाम से सलमान खान को यह धमकी भरा मेल भेजा था और अब उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन छात्र का पता लगा लिया गया है और वहां की पुलिस से बातचीत कर उसे भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में पहले से जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।