माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर हमेशा ही अपने नियमों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट को सस्पेंड कर देती है। हाल ही में ट्विटर की ओर से कांतारा में मुरलीधर जैसे किरदार में नजर आ चुके एक्टर किशोर कुमार के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि अभिनेता ने पल्लवी के विवादित बयान जिसमें कश्मीरी पंडितों की हत्या की तुलना मुसलमानों की हत्या से की गई थी उसका समर्थन किया था। उन्होंने मीडिया से सवाल करते हुए पूछा था कि क्या फिल्मी हस्तियों का सामाजिक मुद्दों पर राय रखना अपराध है।
अभिनेता वैसे भी किसानों की समस्याओं और किशोरों से जुड़े मुद्दे पर बेबाक बयान रखने के लिए जाने जाते हैं। उनकी स्पष्ट वादी सोच से भरे ट्वीट हमेशा ही लोगों को आकर्षित करते हैं। उन्होंने ट्विटर पर अकाउंट सस्पेंड होने पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।