तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) के मामले को लेकर जाना कोई ना कोई अपडेट सामने आ रही है। पुलिस लगातार एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड शीजान (Sheezan) से पूछताछ में लगी हुई है। हाल ही में जो जानकारी आई है वह थोड़ी हैरान कर देने वाली है। वहीं एक्ट्रेस के चाचा ने भी कुछ बातों का खुलासा किया है।
जानकारी के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि शीजान के साथ रहते रहते तुनीशा हिजाब पहनना शुरू कर चुकी थी। उसके व्यवहार में भी बदलाव आ चुका था और वह कुछ अलग अलग सी रहने लगी थी। जो चैट सामने आई है शीजान के फोन से यह भी पता चला है कि वह अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड से काफी देर तक बात किया करता था।
वहीं शीजान का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस उससे नंगे पैर दौड़ती हुई लेकर जा रही है और आसपास ढेर सारी भीड़ नजर आ रही है। यह वीडियो इस समय का है जब उसे पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था।
इस केस को लेकर इंडस्ट्री में तमाम तरह की बातें चल रही है हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द इसका निराकरण किया जाए। कंगना रनौत ने भी इस मामले में प्रधानमंत्री से गुहार लगाते हुए केस की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी लिखा है कि कोई लड़की सब सहन कर सकती है। चाहे वह ब्रेकअप हो या फिर शादी का टूट जाना लेकिन वह अपने साथ होने वाला उत्पीड़न सहन नहीं कर सकती है। अब पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है।