एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) के मामले में हर दिन कोई ना कोई नई बात निकल कर सामने आ रही है। शीजान (Sheezan)को इन सभी बातों का दोषी ठहराया जा रहा है लेकिन आखिरकार एक्ट्रेस ने अपना जीवन क्यों खत्म कर लिया इस बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकती है। इस बीच अब एक नया मोड़ इस केस के सामने आया है।
अभी तक जानकारी सामने आ रही थी कि एक्ट्रेस शीजान के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह गौरव भगत नामक किसी लड़के के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों एक दूसरे के काफी करीब है और यह देखकर इन दोनों की रिलेशनशिप की बातें की जाने लगी है।
गौरव भगत ने खुद ही तुनिशा के साथ अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इसे देखने के बाद उनसे तमाम तरह के सवाल पूछे जाने लगे हैं। एक यूजर ने कहा कि क्या तुम दोनों रिलेशनशिप में थे। दूसरे यूजर का कहना था कि क्या तुम्हारा ब्रेकअप हो गया था। इस तरह के कई सवाल उनसे किए जा रहे हैं और फैंस वीडियो सामने आने के बाद कन्फ्यूज हैं।