एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने आज तक लोगों को शॉक में डाल रखा है। फैंस और परिवार आज भी यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत आत्महत्या कर सकते हैं। इसी बीच अब उनके केस से जुड़ी एक चर्चा ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है।
सुशांत की मौत के बाद उनकी बॉडी को कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। यहां के स्टाफ ने दावा किया है कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ बातों को छुपाया गया है। रूप कुमार शाह नामक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह यह कह रहे हैं कि सुशांत के पोस्टमार्टम के समय उन्हें कुछ ऐसी चीजें देखी थी जिससे उन्हें यह लगा था कि या आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है।
वीडियो में रूप कुमार शाह ने कहा कि जब सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी का पोस्टमार्टम करने के लिए हमने बॉडी को देखा तो उनके शरीर पर चोट के निशान थे और गले पर जो निशान थे वह फांसी के फंदे कि नहीं थे बल्कि तड़पने के बाद छूटने के निशान थे। उन्होंने बताया कि जब मैंने इस बारे में सीनियर डॉक्टर को बताया तो उनका कहना था कि इस बारे में कोई भी बात नहीं की जाएगी।
वीडियो में इस शख्स ने जो दावा किया है वह कितना सही है इस बारे में कह पाना तो मुश्किल है लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने खुद सुशांत का पोस्टमार्टम किया था लेकिन सीनियर डॉक्टर ने उनकी बातों को नहीं माना। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट में फांसी के फंदे पर लटके हुए पाए गए थे। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया और यह सुसाइड था या फिर मर्डर यह गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है।