बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की आने वाली फिल्म तो झूठ ही में मक्कार इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने की जानकारी हाल ही में सामने आई थी और अब ट्रेलर की रिलीज डेट बता दी गई है। जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी को 1 बजे ट्रेलर रिलीज किया जाने वाला है। डायरेक्टर लव रंजन ने हाल ही में फिल्म का टाइटल प्रोमो शेयर किया था जो लोगों को बहुत पसंद आया था।
तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को एक साथ देखने के लिए दर्शक काफी बेकरार हैं। फिल्म को लेकर यह कहा जा रहा था कि पठान के साथ उसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा लेकिन अब श्रद्धा कपूर ने बता दिया है कि ट्रेलर 23 जनवरी को आने वाला है। ट्रेलर आने से पहले कि सोशल मीडिया पर मूवी ट्रेंड करने लगी है।
रणबीर कपूर को इससे पहले फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन दिखाई दिए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। वहीं श्रद्धा कपूर को वरुण धवन की फिल्म भेड़िया में स्पेशल अपीरियंस में देखा गया था। श्रद्धा को लंबे समय से किसी फिल्म में नहीं देखा गया है और अब वह धूम मचाने की तैयारी में हैं।