बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली साउथ फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 से नवाजा गया है। फिल्म को मिली इस सफलता से हर कोई खुश है। प्रधानमंत्री मोदी हो या फिर महानायक अमिताभ बच्चन सभी ने फिल्म की टीम की तारीफ की है। अब बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भी खास अंदाज में इस सफलता को सेलिब्रेट किया।
नाटू नाटू ने ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता है। इस खुशी में टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में अपने शानदार मूव्स से उन्होंने फैंस को दीवाना बना दिया है। डांस वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा यह हमारा विक्ट्री डांस है क्योंकि भारतीय सिनेमा ने बहुत शानदार जीत हासिल की है.
टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो फैंस के दिल को बहुत भाया है और 2 घंटे में ही इसे 2लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। टाइगर के इस सेलिब्रेशन अंदाज पर जमकर रिएक्शन देखे जा रहे हैं। फैंस के साथ बॉलीवुड और अन्य सेलेब्स ने भी इस पर खुशी जताई है।