तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) मामले में रोजाना जो अलग अलग जानकारी सामने आ रही है उसमें से फिलहाल जो जानकारी सामने आई है वह एक्ट्रेस के मोबाइल से जुड़ी हुई है। पुलिस भी शीजान (Sheezan) से पूछताछ कर रही है।
मोबाइल फोन से जुड़ी जो तीन बातें सामने आई है उसमें पहली बात यह है कि शीजान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से की हुई बातचीत की चैट को डिलीट किया है जिसे रिट्रीव किया जा रहा है। रिट्रीव होने के बाद कुछ चीजे सामने आ सकती है।
वहीं एक्ट्रेस का आई फोन लॉक था उसे फोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर अनलॉक करने में सफलता हासिल कर ली है। अब सारी चैट पढ़ी जाएगी जिसके बाद नए खुलासे होने की संभावना है।
तुनिशा शर्मा के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर कहें या बुरी लेकिन उनकी चहेती एक्ट्रेस आखिरी बार उन्हें अब्बास मस्तान की फिल्म थ्री मंकीस में दिखाई देने वाली हैं। एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग कर ली थी। वहीं तुनिशा का फोन खुल जाने के बाद और शीजान की चैट रिट्रीव होने के बाद शायद कुछ ऐसी चीजों का खुलासा हो जो इस केस को निर्णय तक ले जा सके।