गुजरते हुए दिन के साथ बिग बॉस (Bigg Boss) का शो काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। जब भी एलिमिनेशन का टास्क आता है घर के कंटेस्टेंट डरे सहमे से दिखाई देने लगते हैं। अब वीकेंड का वार करीब है और एक बार फिर नॉमिनेट सदस्यों पर घर से बाहर जाने की यानी एलिमिनेट होने की तलवार लटक रही है।
इस बार बिग बॉस के शो में नया ट्विस्ट यह देखने को मिला है कि इतने हफ्ते गुजर जाने के बाद भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट नहीं किया गया है। सिर्फ 4 सदस्य ही घर से बाहर गए हैं। इस हफ्ते अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) की भी घर में वापस एंट्री होने वाली है क्योंकि वह अपने किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के सिलसिले में बाहर गए थे।
इस हफ्ते नॉमिनेशन में टीना दत्ता, विकास और श्रीजिता का नाम शामिल है। अंकित भी नॉमिनेशन में थे लेकिन प्रियंका ने उन्हें 25 लाख गंवा कर बचा लिया। अब इन तीनों पर बाहर जाने का खतरा बना हुआ है और सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक श्रीजिता घर से बाहर हो सकती हैं।