बॉलीवुड सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अक्सर ही किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वो इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर है जिनका नाम बीते दिनों कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ जोड़ा गया था। दोनों की शादी की खबरें भी खूब चर्चा में थी लेकिन एक्टर ने इन्हें अफवाह बताकर सिरे से खारिज कर दिया था। इन्हीं बातों के बीच प्रभास को अपने वेडिंग प्लान सीक्रेट पर बात करते हुए देखा गया।
एक तेलुगु टॉक शो में अपनी शादी पर बात करते हुए प्रभास ने बहुत सी बातें कही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शो के होस्ट प्रभास से शादी पर सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बालकृष्ण ने प्रभास (Prabhas) से कहा कि हाल ही में जब एक और कलाकार यहां पर आए थे तो मैंने उनसे शादी के बारे में सवाल किया था और उन्होंने कहा कि वह आपके बाद शादी करने वाले हैं। इसलिए अब आपको मुझे बताना होगा कि आप कब शादी करने वाले हैं। इस सवाल का बड़े ही मजेदार तरीके से जवाब देते हुए आता ने कहा कि अगर सर्वानंद ने कहा है कि वह मेरे बाद शादी करेंगे तो मैं यह कह सकता हूं कि मैं सलमान खान के बाद शादी करूंगा। प्रभास का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें स्मार्ट कहते हुए नहीं थक रहे। उनका कॉमिक टाइमिंग भी काफी लाजवाब है वहीं अपने चाचा कृष्णम राजू के निधन के बारे में बात करते हुए को थोड़ा इमोशनल भी दिखाई दे रहे हैं।
शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो सामने आने के बाद अब फैंस को बेसब्री से उसके टेलीकास्ट होने का इंतजार है। प्रभास (Prabhas) वैसे भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ और रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वह जल्द ही आदिपुरुष में दिखाई देंगे जिसके ट्रेलर पर काफी बवाल मचा हुआ है इसके अलावा वह सालार में भी दिखाई देने वाले हैं।