सलमान खान (Salman Khan) ki भतीजी अलीजेह (Alizeh) की बॉलीवुड में एंट्री लेने की लंबे समय से बात हो रही है। पहले वो किसी और फिल्म से एंट्री करने वाली थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि वो एक ऑस्कर विनिंग फिल्म के रीमेक से डेब्यू करने वाली हैं।
जानकारी के मुताबिक अलीजेह (Alizeh) फिल्म कोडा में नजर आने वाली हैं ये फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो 17 साल की है और सिंगर बन चाहती है। उसके परिवार में सब लोग सुनने में असमर्थ हैं और वो अकेली ही सुन सकती है।
जानकारी के मुताबिक ये एक फ्रेंच बेल्जियम फिल्म का रीमेक है जो विकास बहल के निर्देशन में बनाई जाएगी। इसे अलीजेह के पिता अतुल अग्निहोत्री के रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाने वाला है। इस फिल्म के लिए अलीजेह की पहले आने वाली फिल्म को होल्ड किया गया है।