अनिल कपूर (Aniel Kapoor) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की गिनती इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में होती है। दोनों ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही दर्शकों को दीवाना बनाया है। इन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है पर आखिरी बार ये शूटआउट एट वडाला में दिखाई दिए थे। अब खबर आ रही है कि दोनों फिर से एक फिल्म में साथ दिखाई देने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ सुभाष घई की फिल्म चोर पुलिस में दिखाई देने वाले हैं, जिसे अनीस बज्मी और पट्टू पारेख ने लिखा है। मेकर्स की ओर से दोनों को अप्रोच किया गया है हालांकि अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
अनिल कपूर के साथ फिल्म में काम करने की बात पर जैकी श्रॉफ का कहना है कि काश ऐसा होता कि हम साथ में काम करते। उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत से ही हम दोनों ने एक दूसरे को भाई माना है और कई फिल्मों में साथ काम किया है वह मुझसे 1 साल सीनियर है लेकिन फिर भी उन्होंने हमेशा मेरे छोटे भाई का किरदार निभाया है। हम आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। अब दोनों के एक साथ फिल्म में दिखाई देने की खबर ने फैंस को एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।